खबरगुरु (भोपाल) 5 अप्रैल 2020। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए राहत की खबर। भोपाल के पहले दो कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए हैं। शुक्रवार को उनकी फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें एम्स से छुट्दी दे दी गई है। शहर की पहली पॉजिटिव मरीज गुंजन सक्सेना और उनके पिता पत्रकार केके सक्सेना अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
गुंजन लंदन में लॉ की स्टूडेंट हैं, पिता केके सक्सेना पेशे से पत्रकार हैं। लंदन में कोरोना का संक्रमण फैलना शुरू हुआ तो गुंजन ने अपने देश आने का फैसला किया। 17 मार्च को दिल्ली फिर वहां से 18 मार्च को भोपाल आ गईं। लंदन और दिल्ली में उनकी स्क्रीनिंग हुई और दोनों ही जगह वे स्वस्थ पाई गईं। 22 मार्च को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, दो दिन बाद पिता का टेस्ट पॉजिटिव आया था ।
शहर की पहली पॉजिटिव मरीज गुंजन सक्सेना और उनके पिता पत्रकार केके सक्सेना की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव पाई गईं। दोनों 10 दिन एम्स में भर्ती रहने के बाद घर लौटे हैं। अब दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।