खबरगुरु (नई दिल्ली) 20 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस का खतरा कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। अब तो वायरस चुपचाप अटैक करने लगा है। बिना किसी लक्षण के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने लगी है। राजधानी दिल्ली में ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिख रहा था फिर भी टेस्ट में वे पॉजिटिव पाए गए।
लक्षण नही दिखाई दिए, फिर भी कोरोना पॉजिटिव
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डॉक्टर ने दावा किया है कि लगभग 80 प्रतिशत मरीजों में अब लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसके बावजूद वे कोरोना के शिकार हो रहे हैं। अब यह चिंता बढ़ाने वाली बात है। आज के समय हर व्यक्ति का टेस्ट करना संभव नहीं है ।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी हाल ही में बताया था कि बीते दिनों में उनकी सरकार ने जिन 736 लोगों के सैंपल की जांच की थी, उनमें से 186 में तो बीमारी के कोई लक्षण थे ही नहीं और उन लोगों को पता भी नहीं था कि वह वायरस संक्रमण फैला रहे हैं।