ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 23 मार्च । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन की नौबत आ गई है। अब तक आपने हड़ताल के बारे में सुना है, कर्फ्यू के बारे में सुना है। मगर मन में यह सवाल उठता है कि आखिर यह लॉकडाउन क्या है? लॉकडाउन शब्द का इस्तेमाल पश्चिमी देश कई बार आपात स्थिति में ऐसा कर चुके हैं। हम आपको बता रहे हैं कि आखिर ये लॉकडाउन होता क्या है? लॉकडाउन के दौरान शहर की कौन-कौन सी सर्विसेज खुली रहेंगी? किन सेवाओं को बंद रखा जाएगा? लोगों के लिए क्या गाइडलाइंन होंगी? आइए जाने लॉकडाउन से संबंधित सबकुछ
कौन सी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी
दूध की दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन एक साथ भीड़ ना इकट्ठी हो ।
राशन की दुकानें खुली रहेंगी लेकिन अपील यही होती है कि भीड़ इकट्ठी न हो और जिसके घर में राशन मौजूद है वो बेवजह राशन की दुकान पर ना जाए. कुछ मामलों में राशन सरकार सीधे घर तक पहुंचाती है ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
सब्ज़ी और फल की सप्लाई जारी रहेगी।
पेट्रोल पंप खुले रहते हैं लेकिन कुछ स्थानों की चिन्हित कर स्थानीय प्रशासन बंद भी करा सकता है जहां ज़्यादा भीड़ की संभावना होगी।
दूध और डेयरी प्लांट खुले रहते हैं।
निजी और सरकारी अस्पताल 24 घंटे खुले रहते हैं।
मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुले रह सकते हैं।
मेडिकल और स्वास्थ्य संबंधी उपकरण व दवाईयां बनाने वाली कंपनियां खुली रहती हैं।
संचार सेवाएं सुचारू रूप से चलती हैं।
टेलीकॉम कंपनियां अपनी जरूरी सुविधाएं खुली रख सकती हैं।