खबरगुरु (भोपाल) 7 अप्रैल 2020 । देश में कोरोना संक्रमण का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना का संक्रमण भारत के 27 राज्य और 5 के केंद्रशासित प्रदेशों तक पहुंच गया है। देशभर में अब तक 4700 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 135 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 256 हो गई।
भोपाल : भोपाल में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 21 कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए हैं । अब तक भोपाल में कुल 61 कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए हैं । भोपाल प्रदेश का हॉटस्प़ॉट बन गया है।
इंदौर: बीते 24 घंटों के दौरान यहां 16 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद शहर में सोमवार रात तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है। इंदौर में 35 इलाकों को सील कर कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है।
उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन में अब तक 8 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, इनमें 2 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, इनमे नीलगंगा टीआई श्री यशवंत पाल (59) तथा 44 – रामप्रसाद भार्गव मार्ग की रहने वाली 65 वर्षीय सलमा बी पति यूसुफ शामिल है ।थाना प्रभारी यशवंत पाल को आइसोलेशन कर दिया है । आज तक पॉजिटिव आए सैम्पलों की संख्या 08 हो गई है। जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है।