खबरगुरु 17 मई 2020। लॉकडाउन का तीसरा चरण आज यानी 17 मई को समाप्त हो रहा है। 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा। देश में 18 मई से 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया गया। केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की है और इन गाइडलाइन को राज्य सरकार को मानना अनिवार्य होगा।
राज्य अब ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन तय करेंगे। अभी तक केंद्र इसे तय करता आ रहा था।
ये बंद रहेंगे
हवाई उड़ानें, मेट्रो, रेल सेवाएं, स्कूल-कॉलेज, होटल-रेस्तरां, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और जिम पहले की तरह बंद रहेंगे। धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी। धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।
स्टेडियम खुलेंगे लेकिन दर्शक नही होंगे
स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम खुलेंगे लेकिन कोई दर्शक नहीं होगा। ऑनलाइन लर्निंग चलती रहेगी।
रेस्टोरेंट्स बंद पर सरकारी दफ्तरों में कैंटीन खुलेंगे
रेस्टोरेंट्स बंद रहेंगे सिर्फ होम डिलीवरी के लिए खुल सकेंगे परंतु इस पर फैसला राज्य सरकार को लेना है। सरकारी दफ्तरों के अंदर कैंटीन खुले रह सकेंगे।
इनको छूट देने का अधिकार राज्य को दिया
राज्य सरकार चाहे तो अपने राज्य में सैलून, पार्लर खोलने की अनुमति दे सकती है, केंद्र सरकार ने राज्य को दिया अधिकार।
शादी में 50 लोग सम्मिलित हो सकते है
शादी-पार्टियों में 50 लोग सम्मिलित हो सकते हैं । इसके लिए पहले परमिशन लेने की आवश्यकता होगी।