खबरगुरु (नागदा) 7 अप्रैल 2020 । उज्जैन जिले में लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ती जा रही है। उज्जैन जिले में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है। सीएमएचओ डाॅ. अनसुईया के मुताबिक नागदा शहर में एक कारोना पाॅजिटीव युवक मिला है। अनवर के परिवार के 9 लोगो को किया आइसोलेटकिया गया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।
4 तारीख की शाम को नागदा के नई दिल्ली निवासी मोहसिन उर्फ गोलू पिता अनवर उम्र 22 वर्ष को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत थी। अनवर के पिता उसे शासकीय अस्पताल लेकर गए, प्राम्भिक जांच के बाद 4 तारीख को ही उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। अनवर की कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें युवक कोरोना पोजीटिव पाया गया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। नागदा में संक्रमित युवक के मिलने के बाद नई दिल्ली क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार 1 या 2 तारीख को यह युवक इंदौर के चंदन नगर से ट्रक में सवार होकर नागदा के जवाहरमार्ग स्थित घर पर आया था। फिलहाल प्रशासन ने रिपोर्ट आने के तत्काल बाद ही परिवार के 9 लोगों को उज्जैन रेफर कर आइसोलेट कर दिया है। युवक पेशे से ड्राइवर है।