खबरगुरु (भोपाल) 21 अप्रैल 2020। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, राज्य शासन ने दीपक तिवारी का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है। राज्य सरकार ने कुलपति पद की जिम्मेदारी जनसंपर्क विभाग के सचिव पी नरहरि को सौंपी है।
प्रो. संजय द्विवेदी बने कुलसचिव
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में कार्यरत प्रो. संजय द्विवेदी को विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है। रविवार को नरहरि के ज्वाइन करने के बाद विवि में निर्णय लिए गए हैं। इनके अनुसार जनसंचार विभाग में कार्यरत प्रो. संजय द्विवेदी को रजिस्ट्रार बनाया गया है। प्रो. द्विवेदी के कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात श्री दीपेन्द्र सिंह बघेल को कुलसचिव के पद के प्रभार से मुक्त किया गया है। प्रो. संजय द्विवेदी इसके पहले भी कुलसचिव रह चुके हैं।
देश में लेखक और पत्रकार के तौर पर हैं विशिष्ट पहचान
द्विवेदी जी ने देश में लेखक और पत्रकार के तौर पर अपनी अलग ही पहचान बनाई है। द्विवेदी जी ने एक दर्जन से अधिक पुस्तकें भी लिखी हैं । श्री द्विवेदी इन दिनों मातृशोक से गुजर रहे हैं ।