खबरगुरु ( इंदौर) 13 अप्रैल 2020। कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,240 हो गई, वही देशभर में कोरोना से जान गवाने वाला का आकडा भी 331 पहुॅच गया है और देशभर में 1096 लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं।
मध्य प्रदेश में भी कोरोेना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 311 हो गई है । वहीं भोपाल में 134 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। भोपाल में 3 की मौतें हो गईं हैं और 3 लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। वहीं इंदौर में 32 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों से कोरोना संदिग्ध मरीजों के करीब 1400 सैंपल की जांच पेंडिंग है। इसे देखते हुए प्रशासन ने कुछ तेज कदम उठाए हैं।
रविवार को इंदौर से विशेष विमान से लगभग 1200 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए। विशेष विमान नेइंदौर से लगभग सुबह 11:40 बजे सैंपल लेकर दिल्ली के लिए उडान भरी । इन सैंपल में इंदौर के अलावा खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी, रतलाम और देवास के भी सैंपल हैं। सैंपल की जांच नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की लैब में की जाएगी। यहां से सोमवार-मंगलवार तक सभी की जांच रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है।