खबरगुरु (भोपाल) 21 जुलाई। मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का 85 वर्ष की आयु में मंगलवार सुबह लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और बेटे आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। लालजी टंडन का मेदांता अस्पताल में करीब डेढ़ महीने से इलाज चल रहा था। लालजी टंडन लखनऊ से 15वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं।
डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बता दें कि लाल जी टंडन को जून की 11 तारीख को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। और दो दिन बाद ही उन्हें वेंटीलेटर पर सिफ्ट कर दिया गया था। ऑपरेशन के बाद से ही वे वेंटिलेटर पर थे।
गवर्नर लालजी टंडन की तबीयत खराब होने के चलते उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।