ख़बरगुरु (भोपाल) 4 अप्रेल। मध्यप्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। डॉक्टर विजय कुमार के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव एवं अपर संचालक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके अलावा भोपाल में करोंद सब्जी मंडी में आलू और प्याज के थोक व्यापारी अब्दुल गफ्फार भी कोरोना पॉजिटिव निकले, अब्दुल कई फुटकर व्यापारियों को फल सप्लाई करते हैं माना जा रहा है कि अब्दुल कई फुटकर व्यापारियों के संपर्क में आए है। इन्हें क्वारैंटाइन कर दिया गया है। अब्दुल गफ्फार के घर के सभी सदस्यों को भी क्वारैंटाइन कर दिया गया है।
अब प्रशासन यह पता लगाने में जुट गया है क्या यह तीनों कब और कितने लोगों के संपर्क में आए हैं ।
प्रदेश में शनिवार शाम तक 168 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें इंदौर में 115, मुरैना में 12, भोपाल में 15, जबलपुर में 9, उज्जैन में 7, ग्वालियर-शिवपुरी-छिंदवाड़ा में 2-2 और खरगोन में 1 संक्रमित है।