खबरगुरु (भोपाल) 20 नवंबर। कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दोपहर 3 बजे आला अधिकारियों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है संक्रमण वाले इलाकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1363 मामले सामने आए, वहीं 14 लोगों की मौत भी हुई है। लेकिन भोपाल में रिकार्ड 425 केस सामने आए हैं।
गृह नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट में बताया, प्रदेश में #Covid_19 के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। इस समय हर नागरिक को सावधान रहने की जरूरत है। सरकार ने सावधानी और सुरक्षा के लिहाज से सारे विकल्प खुले रखे हैं। इस संबंध में गृह विभाग सभी जरूरी निर्णय आज शाम तक लेगा।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री आज लॉकडाउन पर फैसला ले सकते हैं। बाजारों का समय नए सिरे से तय किया जा सकता है। वहीं अन्य विषयों को लेकर भी गृहविभाग आज गाइडलाइन जारी करेगा। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज अधिकारियों से चर्चा करेंगे।