खबरगुरु (रतलाम) 15 अप्रैल 2020। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है, लेकिन संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार दोपहर को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रतलाम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। रतलाम में कोरोना से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ा है, अब तो कोरोना संक्रमण का ये ग्राफ डरा रहा है। सिर्फ 2 दिनों मे ही 11 मरीज बढ़ गए। यह खबर शहर में आग की तरह फैल गई है। प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी कोरोना संक्रमण का खतरा नही रुक रहा है।
रतलाम जनसंपर्क कार्यालय के पीआरओ शकील खान के अनुसार नवीन प्राप्त रिपोर्ट में रतलाम जिले से कोरोना पॉजिटिव मरीज अब 12 हो चुके हैं । नवीन मरीज भी पूर्व से बनाए गए कंटेनमेंट एरिया से ही है
उल्लेखनीय है कि अब तक लोहार रोड,मोचीपुरा,जवाहर नगर और बोहरा बाखल से कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले है और इन सभी इलाकों को कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित कर सील किया जा चुका है।
पहला मरीज 11 अप्रैल को मिला था
कोराना संक्रमण का पहला मरीज 11 अप्रैल को मोचीपुरा से ही मिला था। इसके बाद ही उस क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।
मंगलवार को मिले थे 7 कोराना संक्रमित
मंगलवार देर रात 6 मरीजो की सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। एक मरीज की सैंपल रिपोर्ट सुबह आ गई थी ।