खबरगुरु (रतलाम) 13 अगस्त। जिले में बुधवार से जारी बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी रुक-रुककर चलता रहा। पिछले 24 घंटे की बात करें तो रतलाम शहर में 1 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। जिले में गुरुवार सुबह तक जिले में 19 इंच के करीब बारिश दर्ज की जा चुकी है। इस साल जिले की औसत बारिश का अब तक पचास फीसद के करीब कोटा ही पूरा हो पाया है। हालांकि बीते तीन दिन से लगातार हो रही रिमझिम बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुलने से लोगों को उमस से राहत मिली है।
जिले में इंद्रदेवता की मेहरबानी फिर से शुरू होने से मौसम खुशनुमा बन गया है। जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक करीब 473 मिमी यानी 18.62 इंच बारिश दर्ज की गई है। बीते साल अब तक 817 मिमी यानी 32.16 इंच बारिश हुई थी।
जिले में 1 जून से अब तक कुल बारिश
एक जून से अब तक आलोट तहसील में 463 मिमी, जावरा तहसील में 495 मिमी, ताल तहसील में 485 मिमी, पिपलोदा तहसील में 323 मिमी, बाजना तहसील में 509 मिमी, रतलाम तहसील में 434, रावटी तहसील में 520 मिमी और सैलाना तहसील में 560 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
सैलाना सबसे आगे, पिपलोदा सबसे पीछे
सैलाना 22.04 इंच के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर रावटी 20.47 इंच के साथ बना हुआ है। जिले में सबसे कम बारिश पिपलोदा में महज 12.71 इंच दर्ज की गई है। जिले की औसत वर्षा 18.62 इंच का आंकड़ा पार कर गई है जो गत वर्ष आंकड़ा 32.16 इंच था, वहीं जिला गत वर्ष से 13.54 इंच पीछे चल रहा है।
जिले में अगस्त के दूसरे सप्ताह तक औसत रूप से 20.59 इंच बारिश दर्ज की जाती है। जिले में अब तक 18.62 बारिश दर्ज की गई है। जिला औसत बारिश से लगभग 2 इंच पीछे चल रहा है।