खबरगुरु (नई दिल्ली) 13 मई 2020। 20 लाख करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को 15 घोषणाएं कीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस में विस्तार से जानकारी देते हुए लघु एवं कुटीर उद्योगों को लेकर राहत भरी घोषणाएं कीं। साथ ही कर्मचारियों के ईपीएफ योगदान और टीडीएस में भी बड़ी राहत का एलान किया।
वित्त मंत्रालय की बड़ी घोषणाएं
- एमएसएमई के लिए 6 कदम उठाए जा रहे हैं, एमएसएमई को तीन लाख करोड़ रुपये का लोन दिया जाएगा। 31 अक्तूबर से लोन मिलेगा।
- 100 करोड़ वाली एमएसएमई यूनिट को लोन में राहत मिलेगी।
- 200 करोड़ रुपए तक के सरकारी टेंडर में देश के उद्योगों को मौका
- छोटे उद्योगों के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का फंड
- 15 हजार रुपये से कम वेतन वालों का ईपीएफ अगस्त तक सरकार देगी।
- बिजली वितरण कंपनियों के लिए 90 हजार करोड़ रुपये की मदद।
- आईटीआर भरने की तारीख को 30 नवंबर 2020 तक बढ़ाया जाएगा।
- कर्ज देने वाली कंपनियों के लिए लिक्विडिटी स्कीम