खबरगुरु (इंदौर) 26 अगस्त। आज दिनांक को जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्यायालय श्री सुधीर कुमार चौध्री तेरहवें अपर सत्र न्यायाधीश इंदौर के समक्ष थाना पलासिया के अप.क्र.354/2020 धारा 377, 385, 506 भादवि में जेल में निरूद्ध आरोपी हर्षित राठौर उर्फ आरिफ खान पिता राजू राठौर उर्फ महबूब खान निवासी मराठी मोहल्ला आई.पी.एस. कॉलेज के पीछे राजेन्द्र नगर इंदौर के द्वारा जमानत आवेदन पेश किया गया एवं जमानत पर छोडे जाने का निवेदन किया गया। अभियोजन की ओर से अति0 लोक अभियोजक श्री विनोद कुमार मिलन द्वारा जमानत आवेदन का विरोध करते हुए कहा गया कि अपराध गंभीर प्रकृति का है, आरोपी के फरार होने की संभावना है। यदि उसे जमानत का लाभ दिया गया तो वह फरियादी एवं साक्षी को डराएगा , धमकाएगा अत: जमानत निरस्त की जाए। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।
अभियोजन की कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि फरियादी ने थाने आकर रिपोर्ट की कि दिनांक 21.07.2020 को रात्रि 08:30 बजे मैं कैम्पस पीडब्लयूडी क्वाटर ओल्ड पलासिया में था तभी हर्षित ने मुझे फोन लगाकर बोला कि आज पार्टी करते है। वह शराब लेकर मेरे यहां आ गया और हम साथ में बैठकर शराब पीने लगे उसने मुझे ज्यादा शराब पिला दी और उसने कम शराब पी। मुझे शराब पीने से अधिक नशा होने लगा उसके बाद हर्षित ने मेरे साथ अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाए और उसने बोला कि तुम्हारे मोबाइल फोन में वीडियो बनाओ फिर वह बोला कि मैं वीडियों डिलीट कर दूगां उसके बाद वह मेरा मोबाइल लेकर कमरे के बाहर चला गया और उसने मेरे मोबाइल के व्हाटस एप्प् से वह सारे वीडियों अपने मोबाइल व्हाटस एप्प पर ले लिए व मेरे मोबाइल फोन से स्क्रीनशॉट लेकर मेरे सभी कॉन्टेक्ट नंम्बर भी अपने व्हाटस एप्प नंम्बर पर ट्रासफर कर लिए। दिनांक 05.08.2020 को मेरे मोबाइल के व्हाटसएप्प नम्बर पर उसने अपने व्हाटसएप्प नम्बर से मेरे साथ अप्राकृतिक संभोग किए गए फोटो व मेरे परिवार एवं अन्य लोगों के कॉन्टेक्ट नम्बर वाला स्क्रीनशॉट वाला फोटो सेन्ड कर मुझे मेरे फोन पर धमकी देने लगा कि मुझे 7 लाख रूपये दो नहीं दोगे तो जो तेरे साथ संभोग किए हुए वीडियो मेरे पास है उन वीडियों को तेरे पूरे परिवार वालों व अन्य लोगों को सेन्ड कर दूंगा। आज दिनांक 20.08.2020 को रात 01:30 बजे मेरे फोन पर उसने धमकी दी कि सुबह 10 बजे तक 7 लाख रूपये नहीं दिए तो तेरे वीडियो तेरे परिवार वालों को वायरल कर दूगा। मैं उक्त घटना से मानसिक रूप से परेशान हूं इसलिए आज थाने आकर उक्त घटना की रिपोर्ट करता हूं उक्त पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।