खबरगुरु (इंदौर) 17 सितंबर। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल में कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही है । इंदौर के सरकारी अस्पताल महाराज यशवंत राव (एमवाय) से आई एक और तस्वीर ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। अस्पताल से एक और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को तीन महीने के अज्ञात शिशु का शव मर्चुरी रूम में बॉक्स में बंद मिला। 5 दिन पहले बच्चे की मौत हो चुकी है, तब से ही शव इसी हालत में बॉक्स में पड़ा था। जिम्मेदारों ने पुलिस को सूचना देना भी उचित नहीं समझा।
बच्चे को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया था इलाज के दौरान 12 सितंबर को नवजात की मृत्यु हो गई थी। शव अज्ञात होने से शव को बॉक्स में रखकर मर्चुरी में एक बॉक्स में रख दिया था। शव को मर्चुरी में रखने वाले भूल गए की शव का पोस्टमार्टम भी होना है। जानकारी मिलने पर मर्चुरी रूम में रखें बॉक्स में जब बच्चे का शव देखा तो सभी के होश उड़ गए। 5 दिन पहले बच्चे की मौत हो चुकी है। नियम की बात करें तो मौत के 24 घंटे में ही पुलिस को सूचना देनी होती है और शव का पोस्टमार्टम हो जाना चाहिए। अभी दो दिन पहले ही लाश के कंकाल बनने की घटना सामने आई थी और आज ये शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। एमवाय अस्पताल में बहुत ही शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।