खबरगुरु (इंदौर) 9 अप्रैल 2020। देश में अब तक कोरोना के 5935 मामले है। देश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 181 पर पहुंच गया है । बीते 24 घंटे में देश में 500 से ज्यादा नए मामले आ गये है। बुधवार को इंदौर में 40 और भोपाल 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही एमपी में 340 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 151 से अधिक मामले सिर्फ इंदौर से आए हैं। एमपी में 24 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इंदौर में बुधवार को 6 लोगों की मौत हो गई। डेटा www.covid19india.org के अनुसार
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कहा है कि इंदौर, भोपाल और उज्जैन शहरों में कोरोना के सबसे अधिक मामले आए हैं, इन्हें पूरी तरह से बंद किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से इन जगहों पर जरुरी सामानों की सप्लाई की सुविधा मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन जिलों में भी पूरी तरह लॉकडाउन करने को कहा जहां संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति न तो अंदर जा सकेगा और न ही बाहर। कोरोना संक्रमण को छिपाने वालों पर एफआईआर होगी, इलाज के बाद इन पर कार्रवाई की जाएगी