खबरगुरु (इंदौर) 7 जून । देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल है इंदौर। यहां कोरोना के संक्रमण से मौत की जानकारी 16 दिन बाद दिए जाने से स्वास्थ्य विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। कोविड-19 से एक मरीज की मौत की जानकारी 16 दिन की देरी से दी गयी है।
21 मई को हुई थी मौत, बुलेटिन में जानकारी दी 16 दिन बाद
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद यहां अलग-अलग अस्पतालों में तीन मरीजों की मौत हो गयी। इनमें शामिल 61 वर्षीय पुरुष ने एक निजी अस्पताल में 12 दिन तक चले इलाज के बाद 21 मई को दम तोड़ा था। मरीज की मौत की आधिकारिक जानकारी इसके 16 दिन बाद स्वास्थ्य विभाग के शनिवार रात जारी बुलेटिन में दी है।
सरकारी आंकड़ों को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल
प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के साथ ही गैर सरकारी संगठन आरोप लगा रहे हैं कि स्वास्थ्य विभाग इन मौतों का खुलासा अपनी सुविधानुसार कर रहा है। जिससे महामारी के सरकारी आंकड़ों की विश्वसनीयता को लेकर संदेह पैदा होता है।
अस्पतालों से जवाब तलब कर रहे है
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमपी शर्मा ने कहा ‘हम कोविड-19 से मरीजों की मौत की जानकारी देरी से दिये जाने पर संबंधित अस्पतालों से लगातार जवाब तलब कर रहे हैं।