खबरगुरु (भोपाल) 8 जून। मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की स्थगित हुई परीक्षाएं कल से आयोजित की जाएंगी। प्रदेश भर में साढ़े तीन हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से मध्य प्रदेश बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाओं को बीच में रोक दिया था। अब ये परीक्षा कल 9 जून से 16 जून तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।
विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी
मंगलवार 9 जून से शुरू हो रहीं परीक्षाओं में कोरोना के कारण 12वीं के जो छात्र परीक्षा नही दे पाएंगे और मूक बधिर दिव्यांग जो छात्र परीक्षा नही दे पाएंगे उन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।