खबरगुरु (नई दिल्ली) 10 अप्रैल 2020। कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शुक्रवार को 6,725 हो गई। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 809 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संकट से निपटने के लिये चिकित्सा कर्मियों के निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) सहित अन्य संसाधन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होने का भरोसा जताते हुये बृहस्पतिवार को कहा कि पीपीई की उपलब्धता को लेकर भयभीत होने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) की कमी की आशंकाओं को खारिज किया।
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 411 हो गई है। प्रदेश में सबसे अधिक 213 संक्रमित मरीज इंदौर में मिले हैं, जबकि इसके बाद 95 मरीज भोपाल में पाए गए हैं ।
धार में आज कोरोना का 1 मरीज सामने आया है, उसकी हालत स्थिर है। उज्जैन में अब तक कोरोना के 15 केस सामने आ चुके हैं। जबलपुर में कोरोना के 9 मामले सामने आ चुके हैं । खरगोन में 12, बड़वानी में 14, जबलपुर में 9, ग्वालियर में 6, इटारसी में 6 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। मुरैना में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो गई है।
कपिल और धीरज वधावन को कोविड-19 पाबंदियों के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया
लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर कपिल वाधवान, धीरज वाधवान सहित पूरे परिवार पर केस दर्ज हो गया है. यह केस महाबलेश्वर के वाई पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है । मुंबई के प्रसिद्ध कारोबारी वाधवान ब्रदर्स लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मुंबई से महाबलेश्वर पिकनिक मनाने गए थे । इसके लिए उन्हें महाराष्ट्र सरकार की ओर से पास भी जारी किए थे । इस मामले में लापरवाही को लेकर विशेष सचिव अमिताभ गुप्ता को छुट्टी पर भेज दिया गया है. वहीं विपक्ष महाराष्ट्र के गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है ।