खबरगुरु (रतलाम) 5 अप्रैल 2020। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 5 अप्रैल रविवार 9 बजे अपने घर के बाहर या बालकनी में दीपक, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लेश लाइट जलाने की अपील की थी। नरेंद्र मोदी की अपील पर ठीक रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बुझाकर और मोमबत्ती, दीये, मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर एकजुटता का प्रदर्शन किया और कोरोना को समाप्त करने का संकल्प लिया। मुश्किल समय में हिम्मत का संदेश देता है दीपक ।
इसी संकल्प में पूरे देश के साथ रतलाम ने भी भागीदारी की और लोगो ने घरो की लाईट बन्द कर मोमबत्ती, दीये, मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर एकजुटता का प्रदर्शन किया ।
[divider]
शहर वासियों ने दीपक के साथ जमकर आतिशबाजी कर वातावरण को गुंजायमान कर दिया। यह इस बात का सूचक था कि देशवासी कोरोना वायरस से डरने वाले नहीं हैं। कोरोना वायरस से डटकर मुकाबला करेंगे। लगातार 9 मिनट तक शहर के आकाश में दीयों की जगमगाहट और आतिशबाजी ने अद्भुत छटा बिखेरते हुए मन को प्रफुल्लित कर दिया।
[divider]राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन के बाहर हाथ में मोमबत्ती लेकर खड़े हुए दिखाई दिए। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मोमबत्ती और दीए जलाकर प्रधानमंत्री मोदी की अपील का समर्थन किया ।
रविवार को घडी में रात 9 बजते ही भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने परिवार के साथ दीये जलाये|
मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने अपनी धर्मपत्नी के साथ दीप प्रज्वलित किये।