खबरगुरु (नई दिल्ली) 21 मई 2020। कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन में रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने बुधवार को जोड़ी यात्री ट्रेन की सूची जारी की जिनका परिचालन एक जून से होगा। एक जून से रेल सेवा की आशिंक बहाली होने जा रही है। रेलवे 200 पैसेंजर्स ट्रेनों की शुरुआत करेगा, इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं। इसके लिए गुरुवार 21 मई से बुकिंग शुरू हो जाएगी।
कोई भी बोगी अनारक्षित नहीं होगी
1 जून से चलने वाली इन ट्रेनों में सभी प्रकार के कोच होंगे, जिसमें एसी 1, एसी 2, एसी 3 और स्लिपर कोच के साथ जनरल बोगी भी होगी। जनरल बोगी में यात्रा करने के लिए भी कन्फर्म टिकट लेना होगा। ट्रेन की कोई भी बोगी अनारक्षित नहीं होगी।आरक्षित सामान्य कोच के लिए दूसरी श्रेणी की बैठने वाली सीट का किराया लिया जाएगा।