खबरगुरु (रतलाम) 10 अप्रैल 2020। कोरोना महामारी के बीच मानवीय संवेदना को जीवित रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशन में किसी भी असहाय, निम्न आय वर्ग और जरूरतमंदों को भूखा नही रहने दिया जाएगा। शासकीय एजेंसियों के साथ ही सामाजिक संगठनों द्वारा यह सेवा कार्य किया जा रहा है वह निश्चित ही संकट की घड़ी में पुण्य का कार्य है। सभी कोरोना योद्धा प्रंशसा के पात्र है।
उक्त विचार जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने जावरा व पिपलौदा विकासखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किये। विधायक डॉ. पांडेय के हाथो से जावरा विकासखंड के ग्राम मार्तंडगंज के श्री कमलेश गुर्जर, श्री रामप्रसाद सहित विभिन्न ग्रामीणजनों द्वारा एकत्रित किये गए 20 क्विंटल से अधिक गेंहू को नायब तहसीलदार श्री संतोष रत्नावत व आनंद जायसवाल को प्रदान किया गया। विधायक डॉ. पांडेय ने ग्रामवासियो के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकट की घड़ी जावरा ग्रामीण के निवासियों ने सदैव मानवता का साथ दिया।
विधायक डॉ. पांडेय ने जावरा नगर में विभिन्न क्षेत्रों में राशन वितरण कार्य का भी निरीक्षण किया। इंदिरा कालोनी में सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा गरीब परिवारों के लिए बनाए जा रहे भोजन के पैकेट व्यवस्था को देखने डॉ. पांडेय पहुँचे जहाँ समिति के महेश सोनी, पवन सोनी, शंकर चतवाणी, राजेश शर्मा, प्रकाश बालचंदानी, अभय कोठारी, प्रदीप तिवारी, अनिल टांक, सोनू यादव सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी कि समिति जावरा नगर में किसी भी असहाय व गरीब परिवारों को भूखे नही सोने देने का संकल्प पूरा कर रही है। विधायक डॉ. पांडेय ने समिति के पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कोरोना योद्धा निरूपित किया।
जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय पिपलौदा विकासखंड के ग्राम नांदलेटा पहुँचे जहां उन्होंने बीपीएल परिवारों के साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के परिवारों को राशन सामग्री वितरण कार्य का निरीक्षण करते हुए कुछ परिवारों को वितरित भी किया। वहां उपस्थित ग्राम समिति के पदाधिकारी व पूर्व सरपंच श्री इंद्रजीत सिंह ने बताया कि राशन पर्ची में विलंब होने से राशन वितरण नही हो पाया था, लेकिन कोरोना संकट को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देशानुसार सभी पात्र परिवारों को राशन प्रदान किया जा रहा है। विधायक डॉ पांडेय ने जिन परिवारों को आवश्यकता है ,उनके नाम पात्र सूची में नही हो उन्हें भी राशन सामग्री वितरण करने की व्यवस्था की जाना चाहिए।