ख़बरगुरु ( नई दिल्ली ) 27 मार्च । भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या फिलहाल 700 का आंकड़ा पार कर चुकी है। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक 10 महीने के बच्चे के कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि 10 महीने के इस बच्चे को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी, इसी वजह से इसे मेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चे की आगे जांच होने पर इसके कोरोना से ग्रस्त होने की जानकारी मिली। बच्चे और उसके माता-पिता सहित अन्य परिजनों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
इससे पहले ही जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से 8 महीने के बच्चे के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया था।
कर्नाटक के तुमकुरू में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 65 के बुजुर्ग की मौत हो गई थी। राज्य में इस बीमारी से यह तीसरी मौत है। जिले के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इस व्यक्ति ने विदेश यात्रा नहीं की थी।