खबरगुरु (भोपाल) 6 अप्रैल 2020 । कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की अब तक संख्या 4067 पहुंच गई है, वहीं अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 घंटे में देशभर में 490 नए मामले आए हैं। 291 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मध्यप्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हुई । भोपाल में कोरोना के 23 नए मरीज मिले हैं, जिनमें 11 स्वास्थ्य कर्मचारी है। गंभीर स्थिति को देखते हुए आज पूरा भोपाल शहर लॉकडाउन है। मेडिकल स्टोर, गैस एजेंसी, दूध पार्लर खुलेंगे।
इंदौर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है। प्रदेश में सबसे अधिक मरीज इंदौर के हैं । महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज द्वारा रविवार रात जारी रिपोर्ट में 23 मरीजों के गंभीर होने की बात कही गई है।
कनिका कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी
गायिका कनिका कपूर को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ से कोरोना के छठे टेस्ट के नेगेटिव आने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उनकी छठीं रिपेार्ट भी नेगेटिव आई है। चार अप्रैल को उनका पांचवां टेस्ट हुआ था। उसमें भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव था।