खबरगुरु (नई दिल्ली) 24 मई 2020। देश में कोरोना वायरस के मामलों में दिन पर दिन बढोत्तरी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 6767 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा मामले हैं। अबतक 1 लाख 31 हजार 868 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 3867 लोगों की मौत हो चुकी है। रिकवरी रेट सुधर कर 41.28 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस के 2,608 नये मामले आए जबकि संक्रमण की वजह से 60 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,190 हो गई है।
मध्य प्रदेश में अबतक एक 6371 लोग संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण की वजह से 281 लोगों की मौत हुई। राहत की बात यह है कि 3267 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं।
मध्यप्रदेश के इंदौर में 75 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3008 हो गई है। जिले में अब तक मरने वालों की कुल संख्या 114 हो गई है।