ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 10 दिसंबर । लोकसभा में भारी शोर-शराबे के बीच नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 पारित हो गया। इस विधेयक में तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और इसाई धर्मावलंबियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है। लोकसभा ने 7 घंटे लंबी चली चर्चा के बाद सोमवार आधी रात को नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) को मंजूरी दे दी। विधेयक के पक्ष में 311 वोट पड़े जबकि 80 सांसदों ने इसके खिलाफ मतदान किया। जे.डी.यू. और एल.जे.पी. जैसी सहयोगी पार्टियों ने विधेयक के पक्ष में वोट किया वहीं शिवसेना, बी.जे.डी. और वाई.एस.आर. कांग्रेस जैसे गैर भाजपा दलों ने भी विधेयक के पक्ष में ही वोट किया।