ख़बरगुरु (बैतूल) : हर साल की तरह इस बार भी पूरे देश में गोवर्धन पूजा मनाई गई और इस बार भी इस मौके पर मध्य प्रदेश के बैतूल परंपरा के नाम पर बच्चों की जान से खिलवाड़ किया गया। बता दें कि यहां बच्चों को निरोगी रखने के लिए यादव समाज बच्चों को गोवर्धन पूजा के दिन गोबर में लिटाने की परंपरा निभाते हैं, 21वीं सदी में भी ये नजारे हैरान करते है
बच्चों को गोबर में फेंकने का यह नजारा मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का है। यहां गोवर्धन पूजा के बाद बच्चों को गोबर में सिर्फ इसलिए फेंक दिया जाता है, ताकि वे पूरे साल भर निरोगी रहे।
पिछले कई सालों से यह परंपरा बदस्तूर जारी है। लेकिन बच्चों के स्वास्थ को लेकर दावे करने वाला स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास दोनों ही मूक दर्शक बनकर इस परंपरा को देख रहा है , हालांकि कई लोग इसे गलत तो मानते हैं, लेकिन परम्परा का हवाला देकर कुछ कहे बिना इसमें शामिल हो