खबरगुरु (रतलाम) 11 जून। बुधवार शाम को तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश ने शहर के मौसम में ठंडक घोल दी। रतलाम में सवा इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक जावरा में उन 50 मिमी बारिश दर्ज हुई। वही सबसे कम पिपलोदा में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई रतलाम और आलोट में 34 मिमी बारिश हुई। 1 जून से अब तक जिले में 72 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है।
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे तक जिले में औसत 18.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आलोट में 34 मिमी, जावरा में 49 मिमी ताल में 2.2 मिमी, पिपलौदा में 2 मिमी, बाजना में 15 मिमी, रतलाम में 34 मिमी, रावटी में 7 मिमी तथा सैलाना में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
जिले में औसत 3 इंच के करीब बारिश तो जावरा में 6 इंच के पास
जिले में 1 जून से अब तक औसत बारिश 72.1 मिमी दर्ज की जा चुकी है। सर्वाधिक जावरा में 145 मिमी, सबसे कम बाजना में 29 मिमी, आलोट में 55 मिमी, ताल में 55.2 मिमी, पिपलौदा में 35 मिमी, रतलाम में 79 मिमी, रावटी में 89 मिमी, सैलाना में 90 मिमी बारिश दर्ज हुई है।