खबरगुरु (रतलाम) 13 अगस्त। भारतीय स्टेट बैंक इंदौर अंचल के उपमहाप्रबंधक सुमित रॉय रतलाम क्षेत्र के दौरे पर आए। रतलाम में विभिन्न शाखाओं का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए। रतलाम प्रथम आगमन पर क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज चौधरी द्वारा स्वागत किया गया। इसी तारतम्य में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले मेडिकल कॉलेज को 20 पल्सऑक्सिमिटर दिए गए।
एसएमई एवं करंट एकाउंट हब का उद्घाटन किया
मुख्य शाखा रतलाम में पर्यावरण सरंक्षण के तहत पौधरोपण किया गया। इसके पश्चात विभिन्न शाखाओं का दौरा करने के बाद शास्त्री नगर शाखा में व्यापारी ग्राहकों की सुविधा के लिए एसएमई एवं करंट एकाउंट हब का उद्घाटन किया गया। कोविड से रोकथाम की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं किए गए इंतजाम की प्रशंसा की।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अन्य अधिकारी एवं स्टाफ अजय गर्ग, जितेंद्र कानूनगो, सोमप्रकाश अग्रवाल, विजय कुमार सोनी, अमित डागा, पीयूष विजयवर्गीय, राजेश तिवारी, भूपेंद्र चेचानी, अमित दत्ता, दीपेश शर्मा, अनिता अधिकारी, रवि कटारिया, भूपेंद्र चेचानी, सुरेश बाबू मीणा, संजय रिछारिया, दिलीप चावरेकर, आगम सचदेवा, संतोष धनेशा, सचिन रामदुर्गेकर, अर्पण सिलिया, विनोद डोडियार सहित अन्य सभी स्टाफ उपस्थित थे ।