खबरगुरु (रतलाम) 8 अगस्त। रतलाम जिले के तहत महिला सशक्तिकरण तथा महिला संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत सक्रिय गैरशासकीय संगठनों को सूचीबद्ध किए जाने का कार्य किया जा रहा है। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल द्वारा किए जा रहे इस कार्य के संबंध में इच्छुक संस्थाएं अपना आवेदन महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट भवन कक्ष क्रमांक 220 में 10 अगस्त 2020 की शाम 4:00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया कि आवेदन में संस्था का नाम, प्रकार, संस्था की रजिस्ट्रेशन आईडी, रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन दिनांक, एफसीआरए रजिस्ट्रेशन है अथवा नहीं। यदि है तो रजिस्ट्रेशन क्रमांक, संस्था का पता, संस्था का पिन कोड, संस्था की ईमेल आईडी, संस्था की वेबसाइट, संस्था के अध्यक्ष का नाम, अध्यक्ष का मोबाइल नंबर, अध्यक्ष की मेल आईडी, संस्था का उद्देश्य, संस्था का कार्यक्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव एवं अनुभव के वर्ष, संस्था का पैन कार्ड नंबर, संस्था को किन क्षेत्रों से अनुदान प्राप्त होता है, संस्था की उपलब्धियों का विवरण आवेदन में प्रस्तुत करना होगा।