खबरगुरु (नई दिल्ली) 12 मई 2020। 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने वाला है। इससे पहले सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब सवा 6 घंटे तक बैठक की। प्रधानमंत्री ने 15 मई तक सभी राज्यों से ब्लूप्रिंट मांगा है। पीएम मोदी ने कहा कि जो मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए हैं, वो 15 मई तक अपने सुझाव दे सकते हैं।
17 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रह सकता है। हालांकि, चौथे चरण में और छूट मिल सकती है।
सोमवार तक पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4213 नए केस सामने आए, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70 हजार के करीब पहुंच गई। कोरोना से अब तक 2206 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।