ख़बरगुरु (भोपाल ) 28 मार्च । शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से सोशल मीडिया पर फेक पैंफ्लेट्स वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि लॉक डाउन का सही से पालन नही होते देख मुख्यमंत्री ने 1 अ्प्रैल 2020 से सभी घरों में तालाबंदी और उसके बाद भी घर के बाहर निकलने वालों को गोली मारने के निर्देश दिए है। जो कि पूरी तरह गलत और अफवाह हैं।
इस पत्र के वायरल होने के बाद हड़कंप मचा तो मध्य प्रदेश का जनसंपर्क एक्शन में आ गया और उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से इसका खंडन किया। उन्होंने ट्वीट जारी करते हुए मध्य प्रदेश की जनता से यह अपील की है कि वह कोई भी सूचना मध्य प्रदेश के जनसंपर्क साइड से ही प्राप्त करें और अफवाह से बचें।
मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि जो पैंफ्लेट्स वायरल हो रहा है पूरी तरह से फेक है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सोशल मीडिया में असामाजिक तत्वों के द्वारा भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है,भ्रामक जानकारी वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।