खबरगुरु (भोपाल) 20 जुलाई। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा ने कहा है कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव सितंबर महीने के अंत तक हो जाएंगे। उन्होंने संकेत दिए कि रक्षाबंधन से पहले चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है। मध्य प्रदेश में 26 सीटों पर उप चुनाव होना है।
एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अरोड़ा ने कहा कि मध्यप्रदेश में उप चुनाव समय पर ही होंगे। सितंबर के अंत तक उपचुनाव करवा देंगे। एमपी में लगातार बढते कोरोना के आंकडों को देखकर यह कहा जा रहा था कि चुनाव टाले जा सकते है। लेकिन आज आयुक्त के बयान से साफ हो गया है कि समय पर ही उपचुनाव होंगे।
आयोग ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के बीच राजनीतिक दल बड़ी सभाएं करने से परहेज करें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।