खबरगुरु (रतलाम) 17 अक्टूबर। शहर के बापू नगर इलाके में सेक्स रैकेट चलाए जाने का भंड़ाफोड़ हुआ है। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस की टीम ने दबिश देकर एक मकान से 6 महिला और 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकी दो महिलाएं फरार है इनकी तलाश की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
कमरों में महिला व पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में मिले
शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की रात बापू नगर में एक मकान में दबिश दी तो कमरों में महिला व पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पूछताछ में इन लोगो ने देह व्यापार करना स्वीकार किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3,4,5 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनीयम 1956 के तहत दण्डनीय होने से थाना औधोगिक क्षेत्र रतलाम मे प्रकरण पंजीबद्ध किया। पूछताछ के बाद प्रकरण में और आरोपी भी जोड़े जा सकते है। सेक्स रैकेट चलाने वाली अनीता सोनी ने किसका मकान किराये पर लिया था और मकान मालिक ने किरायेदार की सूचना सम्बंधित पुलिस थाने को दी थी या नहीं यह भी पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा।
टीम बनाकर की कार्यवाही
शुक्रवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बापू नगर रतलाम में एक महिला अनीता द्वारा बापूनगर रतलाम पब्लिक स्कूल के पास अपने किराये के मकान मे अवैध तरीके से लड़कियों एवं महिलाओं को अवैध देह व्यापार अन्य पुरूपो को बुलवाकर करवाने तथा एवज मे पुरूषो से राशि लेकर अपना जीवन यापन कर रही हैए जिससे सामाजिक माहोल बिगाड़ रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी मार्गदर्शन व अति. पुलिस अधीक्षक सिटी डॉ. इंद्रजीत बाकरवाल व अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील पाटीदार के निर्देशन मे उप पुलिस अधीक्षक बी.आर. सोलंकी व गठित टीम द्वारा कार्यवाही की गई । पुलिस ने इस मांमले में कुल आठ महिलाओ व तीन पुरुषो के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर छह महिलाओ व तीन पुरुषो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो महिलाये अभी फरार है।
इन्हें किया गिरफ्तार
सेक्स रैकेट में शामिल 6 महिलाएं और 3 पुरुष को गिरफ्तार किया। अनिता पति मनोज सोनी उम्र 30 साल निवासी बापूनगर रतलाम पब्लिक स्कूल के पास रतलाम, भावना पिता अनिल शर्मा उम्र 19 साल निवासी सदर, सिमरन पति सादीक चूहा जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी मोहन नगर रतलाम, पुजा पिता मोहनलाल चौहान उम्र 24 साल निवासी ग्राम खेतलपुर थाना दीनदयाल नगर रतलाम, हिना उर्फ नेहा हरिजन पति अर्जुन सोनी उम्र 27 साल निवासी डोंगरे नगर रतलाम, दीपमाला पति जैन 36 साल निवासी गायत्री मंदिर के पिछे नामली, पवन पिता भेरूलाल राव उम्र 35 साल निवासी नीमचौक स्थानक की लाईन डी.पी. के पास रतलाम, सोनू पिता सुरेन्द्र कुमार राठौर उम्र 28 साल निवासी दिनदयाल नगर रतलाम, कुन्दन पिता भीम सिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी मोतीनगर रतलाम।
दो महिलाएं है फरार
इसके आलावा काजल डामर पति कैलाश डामर निवासी सैलाना बस स्टैंड और जोया उर्फ़ डॉली पति शाहरुख़ खान निवासी ग्रीन सिटी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। ये दोनों महिलाये फरार है और इनकी तलाश की जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त सरहनीय कार्य मे नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम हेमंत चौहान, उप पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. सोलंकी, रेवल सिंह बर्डे थाना प्रभारी औधोगिक क्षेत्र रतलाम, उ.नि. अनुराग यादव (प्रभारी साईबर सेल रतलाम), उप निरीक्षक पिंकी आकाश (थाना प्रभारी महिला थाना रतलाम), उप निरीक्षक अल्केश सिंगाड, आर. जुझार सिंह राठोर, आर. विपुल भावसार, म.आर. 986 प्रतिभा परिहार, आर. 334 रघुवीर सिंह, आर. 778 गोपाल, आरक्षक 1005 अशोक सिनम, आरक्षक 993 अर्जुन प्रजापत की सराहनीय भूमिका रही ।