खबरगुरु (रतलाम) 17 अक्टूबर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में शहर विधायक चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईडा, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार तथा सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में विधायक काश्यप ने निर्देशित किया कि रतलाम शहर में यातायात व्यवस्था में यदि कोई भी मौलिक परिवर्तन किया जाए तो उसके पूर्व जनप्रतिनिधियों को सूचित किया जाए। बैठक में सांसद डामोर द्वारा रतलाम के काशीनाथ के नोहरे में सब्जी मंडी के प्रस्ताव का एक माह में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही महू रोड बस स्टैंड चौराहे पर रोड पर बसों के खड़े रहने पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। जावरा विधायक डॉ. पांडे ने पिपलोदा चौराहे पर यातायात की सुनियोजित ढंग से व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी माझी, सदस्य शांतिलाल पाटीदार, राजेश राठौर, सतीश नाहर, राकेश राका आदि उपस्थित थे।