खबरगुरु (रतलाम) 01 मई 2020। कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रतलाम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गया है। इनमें से कोरोना संक्रमित 11 मरीज ठीक हो चुके है। दोनो संक्रमित पूर्व से ही मेडीकल कॉलेज में आइसोलेशन में हैं तथा उनका स्वास्थ स्थिर है। एक औद्योगिक क्षेत्र का है, वही दूसरा पुराने कंटेनमेंट क्षेत्र का है।
कोविड19 के जिला नोडल अधिकारी डा प्रमोद प्रजापति ने खबरगुरू डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि सुबह दोनो की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। एक संक्रमित शिवनगर औघोगिक क्षेत्र और दूसरा संक्रमित पुराने कंटेंटमेंट क्षेत्र मोचिपुरा क्षेत्र से है ।
दोनो पूर्व से ही में आइसोलेशन में हैं
दोनो संक्रमित पूर्व से ही मेडीकल कॉलेज में आइसोलेशन में हैं तथा उनका स्वास्थ स्थिर है।नए क्षेत्र से पॉजीटिव आने वाले पर से प्रोटोकॉल अनुसार उक्त क्षेत्र में कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है । दोनो संक्रमितो के परिवार की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। दोनो के सम्पर्क में आए व्यक्तियों को ढूंढ कर अब उन्हे भी क्वारन्टीन किया जाएगा।
जनसम्पर्क पीआरओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार
आज सुबह भोपाल से प्राप्त कोविड19 की रिपोर्ट में 32 सैंपल की रिपोर्ट दी गयी , जिसमे
30 सैंपल नेगेटिव एवं 2 सैंपल पॉजिटिव आये हैं ।
1 पॉजिटिव – 50 वर्षीय पुरुष निवासी दनीपुरा , जो पूर्व से ही आइसोलेशन में हैं ।(पूर्व के ही कन्टेनमेंट एरिया से )
1 पॉजिटिव – 25 वर्षीय पुरुष निवासी शिव नगर , आइसोलेशन वार्ड में रखे गए थे। ( नवीन कन्टेनमेंट एरिया बनाया जावेगा )
दोनो अब मेडिकल कॉलेज में इलाजरत रहेंगे।
दोनो का स्वास्थ स्थिर है ।
इस प्रकार रतलाम जिले में आज तक प्राप्त कुल पॉजिटिव की संख्या – 16
वर्तमान में शेष पॉजिटिव की संख्या – 5