खबरगुरु (रतलाम ) 28 अप्रैल 2020। 27 अप्रैल के आदेश में जिला प्रशासन रतलाम द्वारा नगरीय निकायों में जूतों की दुकानों तथा स्टेशनरी की दुकानों से होम डिलीवरी अनुमत की गई थी । इस आदेश को संशोधित किया जाता है, यह अनुमति अब मात्र स्टेशनरी / पुस्तक की दुकानों के लिए रहेगी ।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि स्टेशनरी / पुस्तक की दुकानों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स तथा इलेक्ट्रिकल एप्लायंस की होम डिलीवरी तथा घर घर जाकर मैकेनिक द्वारा मरम्मत कार्य किया जा सकेगा । ग्रामीण क्षेत्रो में यथावत , सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक उपरोक्त तीनो प्रकार की दुकानें ग्रामीण ग्राहकों के लिए खुलेंगी ।
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था
आदेश आने के बाद कल से ही सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही थी की जूतो की होम डिलीवरी कैसे होगी ? लोगो का सोशल मीडिया पर प्रश्न बना हुआ था की बिना नाप के कैसे जूतो की होम डिलीवरी हो सकती है जब 10 बार दुकानो पर ही जूते बदल कर देखना पडता है !