ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 23 मार्च । कोरोना वायरस का डर शेयर बाजार पर हावी हैै। पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी जा रही हैै। भारत में भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और कई शहरों में लॉक डाउन के बाद बाजार में निवेशक और सतर्क हो गए हैं। सेंसेक्स में 10% गिरावट की वजह से लोअर सर्किट लगा, जिसके चलते 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रोक दी गई है। बीएसई 27,074.37 अंकों पर और निफ्टी 7,936.20 अंकों पर पहुंचे। आरआईएल और आईसीआईसीआई बैंक समेत तमाम दिग्गज कंपनियों के शेयर 10 फीसदी के आस पास कमजोर होकर ट्रेड कर रहे हैं. रुपया आज 44 पैसे टूटकर रिकॉर्ड 75.68 के निचले स्तर पर आ गया हैै।
रुपया पहली बार 76 के नीचे फिसला
डॉलर के मुकाबले रुपया 75.69 पर खुला और कुछ ही देर में 76 के नीचे फिसल गया। यह अब तक का सबसे निचला स्तर है।