ख़बरगुरु (रतलाम) 27 मार्च 2020। निर्धन निराश्रितओं के लिए लॉक डाउन अवधि में भोजन पैकेट उपलब्ध कराने के इच्छुक सेवाभावी व्यक्ति 28 मार्च से जानकारी प्रशासन को नोट करवा सकते हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि जो भी व्यक्ति अपने घर के भोजन से एक समय की पांच रोटी, डेढ़ सौ ग्राम सूखी सब्जी तथा अचार प्रति व्यक्ति के मान से कम से कम 4 व्यक्तियों के लिए कम से कम 5 दिवस देने का इच्छुक हो, वह वॉलिंटियर्स टीम को नोट करवाएं । भोजन को पैक करके सुबह 11:00 से 12:00 बजे के मध्य तैयार रखें, प्रशासन का वाहन आकर भोजन लेगा तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरण किया जाएगा। जो व्यक्ति 5 दिन से भी ज्यादा सहयोग करना चाहे उसका भी स्वागत है।
कोरोना वायरस के दृष्टिगत लागू लॉक डाउन के दौरान अन्य राज्यों तथा जिलों में फंसे रतलाम जिले के निवासियों को लाने तथा उनसे समन्वय स्थापित कर उनका परिवहन करने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा व्यवस्था की गई है। इसके लिए संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य 94250 72834, जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक मांझी 99260 62414 तथा उपनिरीक्षक पुलिस कंट्रोल रूम श्री अनुराग यादव 88 710 28156 का दल गठित किया गया है। दल कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्य करेगा।