खबरगुरु (रतलाम) 21 मार्च। रतलाम जिले में पिछले कुछ वर्षों में सम्पत्तियों से जुड़े आपराधिक मामलों में वृद्धि हुई हैं। कुछ प्रॉपर्टी ब्रोकर खरीददार को अपनी बातों के जाल में उलझा कर धोखाधड़ी करने से भी नही चूकते। वर्तमान में ऐसा ही एक मामला रतलाम के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है। जहां आरोपियों द्वारा फ़रियादी को मेन रोड की भूमि का बताकर सडक से काफी अंदर मौजूद भूमि का सौदा कर धोखाधड़ी की गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर मणिलाल सकलेचा निवासी पटेल नगर तथा संजय सोडानी ने फ़रियादी मीना जैन निवासी शांतिनगर से 2017 में ग्राम रामपुरिया में गौरी शंकर गुर्जर की भूमि सर्वे क्रमांक 37/2 रकब 3.03 हेक्टेयर का सौदा 30 लाख में किया था। आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर ने सौदे के दौरान फरियादी को उक्त भूमि मेन रोड पर होना बताकर रोड से अंदर वाली भूमि बेच दी।
सौदे में दो अलग-अलग एग्रीमेंट तैयार करवाए
प्रॉपर्टी ब्रोकर मणिलाल सकलेचा तथा संजय सोडानी ने उक्त सौदे में दो अलग-अलग एग्रीमेंट तैयार करवाए। धोखाधड़ी की भनक लगते ही फ़रियादी ने मणिलाल सकलेचा तथा संजय सोडानी से भूमि के दिए गए 30 लाख रुपये मांगे। जिसमे आरोपियों ने 16 लाख 50 हजार किश्तों में दिए। शेष राशि देने में आनाकानी करने लगे।
शेष 13 लाख 50 हजार रूपये नही दिए और धमकाया
फ़रियादी ने बताया कि शेष 13 लाख 50 हजार रूपये मांगने पर आरोपी मणिलाल सकलेचा और संजय सोडानी उसे राशि ना देते हुए उसे धमकाने लगे। धमकी देकर कहने लगे नही देंगे अब रुपये।
पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर किया केस दर्ज
फरियादी मीना जैन द्वारा इसकी शिकायत डीडी नगर में दर्ज करवाई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रॉपर्टी ब्रोकर मणिलाल सकलेचा, संजय सोडानी और गौरीशंकर के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।
फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। अपराधियों में मणिलाल को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी संजय सोढानी और गौरीशंकर फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही हैं।
अशोक निनामा- थाना प्रभारी, दीनदयाल नगर थाना रतलाम