खबरगुरु (रतलाम) 14 जुलाई। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिले में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। इसके मद्देनजर नगरीय निकायों, पुलिस तथा राजस्व विभाग द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों, दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी है। 14 जुलाई को कार्यवाही में 89 हजार 800 रूपए का स्पॉट फाइन वसूल किया गया।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि रतलाम नगर निगम क्षेत्र में 141 चालान बनाए जाकर 14 हज़ार रुपए स्पॉट फाइन किया गया। जावरा में 138 चालान बनाकर 16 हजार 200 रुपए, आलोट में 75 चालान और 7 हजार 500 रुपए, ताल में 53 चालान और 5 हजार 300 रुपए, बड़ावदा में 20 चालान और 2000 हजार रुपए नामली में 51 चालान तथा 5 हजार 100 रुपए, सैलाना में 332 चालान बनाए जाकर 33 हजार 500 रुपए एवं नगर परिषद धामनोद में 41 चालान बनाए जाकर 4 हजार 100 का स्पॉट फाइन वसूला गया। इस दौरान जावरा में 7 दुकानों को 24 घंटे के लिए बंद किया गया। जिनके द्वारा एक से अधिक बार निर्देशों की अवहेलना की गई।