देश भर में कई ट्रेन हादसे होने के बावजूद रेलवे प्रशासन की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है, और न ही अपनी जिम्मेदारी का एहसास, अब एक ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है|मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली से महाराष्ट्र रवाना हुई ट्रेन मथुरा में गलत सिग्नल मिलने की वजह से 160 किलोमीटर तक गलत दिशा में चलकर मध्यप्रदेश के बानमोर पहुच गई, जब ट्रेन बानमोर स्टेशन पहुंची, तब जाकर ड्राइवर को होश आया कि ट्रेन गलत रूट में जा रही है, गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. यहां स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को आगे का सिग्नल नही दिया। दरअसल, यह ट्रेन दिल्ली एक रैली में हिस्सा लेने आये करीब 1500 किसानो को ले कर जा रही थी, ड्राइवर ने कहा कि गलत सिग्नल के चलते यह गड़बड़ी हुई और ट्रेन मध्य प्रदेश आ गई|