खबरगुरु (इंदौर ) 2 अप्रैल। कोरोना वायरस महामारी का रूप लेकर कई देशों में फैल चुका है। इंदौर में कोरोनावायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन सभी के बीच पुलिस विभाग, स्वास्थ विभाग, मीडियाकर्मी और सफाईकर्मी लगातार जनता की सेवा में लगे हुए है। ऐसे ही सडको पर डृयूटी कर रहे राउ (इंदौर) के टीआई दिनेश वर्मा जब 9 दिनो के बाद अपने घर पहुॅचे तो पिता को देख बच्चे और अपने जीवनसाथी को देख को देख पत्नी की ऑखे भर आई। महज 7 वर्ष की बेटी आरना पिता के गले लगना चाहती थी परंतु पिता के सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझाने के बाद बेटी मान गई और दूर से ही पिता को देखती रही।
15 वर्ष का बेटा अदम्य बहन आरना को समझा रहा था कि पिता देश की सेवा कर रहे है हमे भी उनका सहयोग करना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग को समझना चाहिये। और अदम्य ने आरना को गले लगाया। भावुक करने वाला ये पल तब आया जब टीआई पिता दिनेश वर्मा 9 दिनो के बाद अपनी युनीफार्म लेने के लिये घर गये थे। पत्नी ने दाल चावल बनाकर खिलाये और प्रभु से पति के दीर्घायु होने की कामना की ।
शासन के आदेशानुसार लोगों की सुविधा देखते हुए पुलिस की टीम लगातार लोगों को वायरस से बचाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है।