खबरगुरु (बीना) 10 जुलाई। मध्यप्रदेश के बीना से गुना की तरफ जाने वाले रेलवे ट्रैक पर आज दोपहर महादेवखेड़ी स्टेशन पर दो रेल इंजनों में भिड़ंत हो गई। दूसरा इंजन जाकर पहले इंजन से टकरा गया। रेलवे अधिकारियों ने भी इसे बड़ी गलती माना है और जांच करने की बात कह रहे हैं।
मिली जानकारी ले मुताबिक आज दोपहर महादेवखेड़ी स्टेशन पर दो रेल इंजनों में टक्कर हो गई और इंजन बिजली के पोल से टकरार रुक गया। उसके पीछे दूसरा इंजन पहले इंजन में पीछे से टक्कर मारते हुए रुक गया।
महादेव खेडी स्टेशन पर दोपहर करीब 2.00 बजे एक मालगाड़ी में डेड इंजन को लगाया जा रहा था। उसे गुना भेजने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान इंजन को मालगाड़ी से काट दिया गया। इस दौरान इंजन लाइन पर चलने लगा। उसमें कोई भी नहीं था। स्टाफ भी उनके पीछे दौड़ने लगे।
इंजन की टक्कर लगने से पहले से खड़ा इंजन आगे लुढ़कने लगा। पहला इंजन डेड एंड को तोड़ते हुए ओएचई लाइन के खंभे से टकरा गया। इससे ओएचई लाइन का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दूसरा इंजन पहले इंजन से टकराकर रुक गया।