खबरगुरु (रतलाम) 22 जुलाई। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा संक्रमण से बचाव के लिए और प्रभावी कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाए जाएंगे। इसके लिए बुधवार रात्रि पुराने कंट्रोल रूम पर एक विशेष बैठक कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा आयोजित की गई।
यह थे मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार सीएसपी तथा सिटी तहसीलदार उपस्थित थे।
आवाजाही पर सख्ती से निगरानी
बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि जिले में बाहर से लोगों की आवाजाही पर सख्ती से निगरानी तथा उनके होम क्वॉरेंटाइन पर विशेष फोकस किया जाएगा इसके साथ ही जिले में किसी भी स्थान पर किसी भी घर में मृत्यु होती है तो उसकी सूचना निकटतम थाने पर अनिवार्य रूप से देना होगी जो व्यक्ति बाहर से यात्रा करके जिले में आते हैं उन्हें 14 दिन क्वॉरेंटाइन रहना होगा साथ ही उनके घर पर स्टीकर अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा, जिस पर लिखा होगा कि मैं बाहर राज्य अथवा जिले से यात्रा करके लौटा हूं। अतः 14 दिन समाज से दूर रहूंगा इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन पर्सन के घर के बाहर यहां स्टीकर भी लगा होगा कि यह घर पर कोई ना जाए यह घर क्वॉरेंटाइन अंतर्गत है।
जिले के नाकों पर सख्ती से चेकिंग जरूरी
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के नाकों पर सख़्ती से चेकिंग की जाए सीएसपी तथा तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि होम क्वॉरेंटाइन तथा संस्थागत क्वॉरेंटाइन की जानकारी समय सीमा में देवें साथ ही प्रॉपर मॉनिटरिंग की जाए
कर्फ्यू का कराए जाए कड़ाई से पालन
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जाए। दुकान बाजार समय सीमा में बंद कराए जाएं मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई सतत की जाए। अनावश्यक रूप से भीड़ लगाने वाले व्यक्तियों पर भी कार्रवाई की जाएगी