खबरगुरु (भोपाल/रतलाम) 4 अगस्त। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल स्थित अपने आवास पर हनुमान चालीसा किया। हनुमान चालीसा पाठ के साथ कमलनाथ ने आज अपने ट्विटर हैंडल का फोटो बदला है। कांग्रेस ने भी कमलनाथ की भगवाधारी फोटो लगाई है। हनुमान चालीसा पाठ में वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस को लेकर गाइड लाइन का पालन करते हुए यह पाठ करने को कहा था। आज प्रदेश भर में काग्रेस की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमने प्रदेश की ख़ुशहाली, उन्नति, समृद्धि को लेकर आज हनुमान जी का पूजन व पाठ किया। हम राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते है। राजीव गांधी ने 1985 में इसकी शुरुआत की। 1989 में शिलान्यास किया। राजीव जी के कारण ही राम मंदिर का सपना आज साकार हो रहा है।आज राजीव जी होते तो यह सब देखते। हम राम मंदिर निर्माण के लिये प्रदेश की जनता की और से 11 चाँदी की शीला भेज रहे है।
राममंदिर मुद्दे पर स्वांग अब और नहीं चलेगा
रतलाम कांग्रेस ने भी किया हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज शहर कांग्रेस कमेटी और ब्लाक कांग्रेस कमेटी तीन के द्वारा माणकचौक स्थित बडा हनुमान जी मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया, ब्लाक कांग्रेस कमेटी तीन अध्यक्ष बसंत पंड्या, ब्लाक अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, प्रदेश सेवादल सचिव रजनीकांत व्यास, राजीव रावत, जोएब आरीफ, इक्का बेलूद , संजय छाजेड़ जितेन्द्र हाडा, विजय पंड्या, राजेश पुरोहित, धर्मेंद्र शर्मा,शीतल,सेन, देवेन्द्र वेराल, पप्पू राठौड़, पुरषोत्तम कसेरा,जुगल पंड्या, विकास पालीवाल,महैन्द पोरवाल,रवि वर्मा,सौरभ, अग्रवाल,पवन सोनी,रमेश शर्मा,कपील भराडिया, संजय खंडकर आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे कार्यक्रम में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हनुमान चालीसा पाठ किया।