खबरगुरु (रतलाम) 17 अगस्त। रतलाम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नए मामलों के साथ रतलाम में संक्रमित मरीजों की संख्या 658 हो गई है। मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
आज मिले 18 सैंपल पॉजिटिव
जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लैब से प्राप्त रिपोर्ट में रतलाम के डीआरपी लाईन रतलाम के 28 वर्षीय पुरुष तथा 57 वर्षीय पुरुष, त्रिलोक नगर के 44 वर्षीय पुरुष, धनजी भाई का नोहरा के 45 वर्षीय पुरुष, 20 वर्षीय युवक तथा 22 वर्षीय युवती, ग्राम पिपलौदा के 35 वर्षीय पुरुष, जावरा के नाना साहब के मोहल्ले की 65 वर्षीय महिला एवं 24 वर्षीय युवती, लक्ष्मीनगर रतलाम के 58 वर्षीय पुरुष तथा 54 वर्षीय महिला, मिल्लत नगर के 42 वर्षीय पुरुष, सुयोग परिसर की 55 वर्षीय महिला, राजीव नगर के 28 वर्षीय युवक, बहादुरपुर खालसा जावरा के 40 वर्षीय पुरुष, ब्राह्मणों का वास के 44 वर्षीय पुरुष, नयापुरा रतलाम के 35 वर्षीय पुरुष, आशाराम बापु कालोनी के 32 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। इस प्रकार आज कुल 18 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
515 लोग उबर चुके हैं इस बीमारी से
गौरतलब है कि आज दिनांक तक कुल पॉजिटिव 658 है। जबकि 515 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। वही 129 का उपचार मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 16 हो चुकी है।