Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

रतलाम जिले के 63 करोड की लागत के 12 स्कूल भवन होंगे लोकार्पित, मुख्यमंत्री चौहान 13 अक्टूबर को 145 नवनिर्मित शैक्षिक भवनों का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

खबरगुरु (रतलाम) 12 अक्टूबर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 13 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे भोपाल स्थित मिंटो हॉल में आदिम-जाति कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के 497 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से नव-निर्मित 145 शैक्षिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, आदिम-जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह उमरिया और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदरसिंह परमार शामिल होंगे।

जिले के 63 करोड 93 लाख 88 हजार लागत के 12 भवन

इस अवसर पर रतलाम जिले के 63 करोड 93 लाख 88 हजार लागत के 12 भवन मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित किए जाएंगे। इनमें रतलाम तथा सैलाना के नवीन कन्या शिक्षा परिसर शामिल हैं। प्रत्येक की लागत 27 करोड 86 लाख 94 हजार रुपए है। इसके अलावा शासकीय हाईस्कूल केलकच्छ, धामेडी, कनेरी तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरा, पलसोडा, लूनेरा, ढिकवा, भाटी बडौदिया, बर्डियागोयल तथा अमरगढ के नवनिर्मित भवनों का भी लोकार्पण होगा। हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल भवनों की कुल लागत 9 करोड 84 लाख रुपए है।

इस दौरान ये रहेंगे उपस्थित

इस दौरान सांसद गुमानसिंह डामोर, सांसद सुधीर गुप्ता, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक  चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना, हर्षविजय गेहलोत, डा. राजेन्द्र पाण्डेय, मनोज चावला, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा आदि जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। लोकार्पित भवनों के परिसर में 13 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से कार्यक्रम आयोजित होंगे, जहां मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में भोपाल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

129 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शाला भवनों का भी लोकार्पण होगा

प्रदेश के जिन नव-निर्मित शैक्षिक भवनों का लोकार्पण होगा, उनमें आदिम-जाति कल्याण विभाग के 357 करोड़ 9 लाख रुपये लागत के 13 विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (कन्या शिक्षा परिसरों), 4 करोड़ 63 लाख रुपये के 3 छात्रावास के नवीन भवनों और स्कूल शिक्षा विभाग के 135 करोड़ 98 लाख रुपये लागत के 129 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शाला भवनों का भी लोकार्पण होगा। लोकार्पित होने वाली सभी शैक्षणिक अधोसंरचनाएँ चुनाव अप्रभावित जिलों की हैं। जिन जिलों में विधानसभा उप निर्वाचन है, वहाँ के निर्माण कार्य इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं।

मुख्यमंत्री करेंगे हितग्राहियों से संवाद

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान भोपाल, शाजापुर और उमरिया जिले के हितग्राहियों और जन-प्रतिनिधियों से शैक्षणिक सुविधाओं के संबंध में संवाद भी करेंगे।

आदिम-जाति कल्याण विभाग के लोकार्पित होने वाले 13 कन्या शिक्षा परिसरों में जन-जातीय वर्ग के 6 हजार 370 बालिकाओं और 3 छात्रावास भवनों में 150 छात्रों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। स्कूल शिक्षा विभाग के नव-निर्मित 129 हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल 26 जिलों के अलग-अलग स्थानों पर निर्मित हैं। इन शाला भवनों के निर्माण से करीब 21 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन शालाओं के लिये शीघ्र ही फर्नीचर की व्यवस्था भी की जा रही है।

 

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!