खबरगुरु (भोपाल) 06 दिसम्बर। देश में लव जिहाद के मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है। इसके खिलाफ कई राज्य कानून बना रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी सरकार लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए रिलिजन फ्रीडम एक्ट 2020 बना रही है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद मीडिया को इस बारे में जानकारी दी है।
नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ बनाया जा रहे कानून को और सख्त बनाने पर विचार किया जा रहा है। अब इस कानून में संपत्ति को जब्त करने और पीड़िता को मुआवजा दिलाने जैसे प्रावधानों को जोड़ा जाएगा। गृहमंत्री के मुताबिक और भी कई प्रावधानों पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 को जल्द ही मध्यप्रदेश विधानसभा में पेश किया जाएगा ।